
बोकारो जिला अंतर्गत जिला स्तरीय शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार दिनांक 26.12.2025 से 27.12.2025 तक अवकाश निर्धारित है। वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में दिनांक 28.12.2025 से 05.01.2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार झारखण्ड राज्य में आगामी दिनों में भीषण ठंड एवं शीतलहर की चेतावनी दी गई है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अनुसार आदेश दिया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा के.जी. से कक्षा 10वीं तक की सभी कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य दिनांक 28.12.2025 से 02.01.2026 तक स्थगित रहेगा।

सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार विद्यालय का संचालन कर सकते हैं। आदेश की अवहेलना की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देश का जिले में पूर्ण अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।