
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के लोबुडीह मोड़ एनएच 32 के समक्ष सोमवार 3:30 बजे स्कूटी सवार महिला शिक्षिका ट्रक के चपेट में आ गई और जख्मी हो गई . ट्रक के अगले चक्का में स्कूटी का आधा हिस्सा जाकर फस गया और ट्रक चालक ने ट्रक को रोक दी जिससे स्कूटी सवार शिक्षिका बाल बाल बच गई . प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका पुष्पांजलि उम्र 53 मध्य विद्यालय कुरा शिक्षिका है .और वह अपनी स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत अपनी स्कूटी संख्या जेएच 09 बी सी 6893 में सवार होकर अपने घर जा रही थी .

इसी बीच लोबुडीह मोड़ एनएच 32 के समक्ष अचानक दो गाय आपस में लड़ने लगी और स्कूटी के समक्ष आ गई . जिससे स्कूटी में सवार शिक्षिका अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार से वितरित दिशा से आ रही ट्रक संख्या जेएच 09 ए पी 6541 के अगले चक्का में स्कूटी समा गई . जिसे ट्रक से टक्कर खाकर शिक्षिका रोड पर गिर गई . इस घटना से शिक्षिका के अनुसार कमर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की चोट आई है . इस घटना से शिक्षिका पूरी तरह डरी तथा सहमी हुई है . घटना से स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया .घटना की सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्कूटी सवार महिला को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया . वहीं पुलिस ट्रक तथा स्कूटी को जप्त कर थाना ले आई है . स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच 32 के किनारे हमेशा बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है . और जिस दुर्घटना ज्यादा हो रही है . लोगों का कहना है कि दोनों तरफ बड़ी गाड़ी खड़ी होने के कारण अनियंत्रित होने के उपरांत भी नहीं बच पाते हैं .
