माराफारी थाना क्षेत्र में जुआरियों पर छापेमारी, सात गिरफ्तार . . . .

जुआ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

माराफारी थाना क्षेत्र के धोईचा टोला में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर माराफारी थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने राम राय होनहागा के घर के पास बने अहाते में छापेमारी की। इस कार्रवाई में सात जुआरियों को पकड़कर उनके कब्जे से ताश के पत्ते, 5530 रुपये नगद, 23 विदेशी शराब की बोतलें, सात मोबाइल फोन और एक हॉन्डा SP 125 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।गिरफ्तार किया गया व्यक्ति विकास कुमार (पिता डोमन प्रसाद), मिथलेश कुमार (पिता स्व. राम बहादुर सहानी), गुलशन कुमार (पिता उपेन्द्र कुमार सिंह), संतोष पासवान (पिता देव नारायण पासवान), राम राय होनहांगा (पिता स्व. राम लाल होनहांगा), शंकर कुमार साव (पिता राजेन्द्र साव) और राम कुमार (पिता स्व. सुर्दशन प्रसाद) हैं। ये सभी माराफारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों रितुडीह, झोपड़ी कॉलोनी, धोईचा टोला तथा बीएस सिटी के निवासी हैं।पुलिस ने इस मामले में माराफारी थाना में कांड संख्या 86/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 112(2), 292 बीएनएस०, बंगाल सार्वजनिक अधिनियम 1867 एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम 47ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छापेमारी दल में उपनिरीक्षक बदरूजामा, सहायक निरीक्षक अरविंद प्रसाद यादव, सहायक निरीक्षक संतोष कुमार, हवलदार कामेश प्रसाद यादव और आरक्षी रहबर खान, अबोध रजवार, सुरेश हेम्ब्रम, शत्रुधन कुमार शामिल थे।पकड़ी गई शराब में प्रमुख रूप से रॉयल चैलेंज 180 एमएल की 10 बोतलें, आइकॉनिक व्हाइट 375 एमएल की 11 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल की एक बोतल और किंगफिशर बीयर 650 एमएल की एक बोतल शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से माराफारी थाना क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब के खिलाफ सख्ती का संदेश गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN