एक ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 7479 अनियंत्रित होकर इजरी नदी के पुल में घुस गई।

बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के स्थित योगीडीह इजरी नदी के पास धनबाद पुरुलिया मार्ग एनएच 32 में मंगलवार को रात 2 बजे के समय एक ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 7479 अनियंत्रित होकर इजरी नदी के पुल में घुस गई। इस दुर्घटना से चालक उपचालक बाल बाल बच गए


। घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मंगलवार की रात 2 बजे चास की और से आ रही ट्रक इजरी नदी पुल में घुस गई। इससे ट्रक का किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है। इससे प्रतित होता है की टूक को किसी साजिश के तलत किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ लेने के लिए एक योजना के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। चालक उपचालक फरार बताय जा रहे है। पिंड्राजोरा पुलिस टूक को क्रेन के सहारे उठाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बतया क की जांच प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही घटना के बारे में बताया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN