डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मुझे मारने के लिए शूटर को डेढ़ करोड़ की सुपारी दी गई थी।

जब भरी सभा में डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मुझे मारने के लिए शूटर को डेढ़ करोड़ की सुपारी दी गई थी। वे बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में विस्थापित के जनसभा में विस्थापितों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि कोयलांचल के इसी धरती पर उन्हें धमकी दी गई थी जहां शूटरों ने उन्हें मारने से इनकार कर दिया और इस बात की जानकारी दी। JLKM पार्टी के डुमरी विधायक जयराम महतो ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि शूटरों ने उन्हें इसलिए मारने से इनकार कर दिया और बताया कि विधायक में वो अपना बचपन देखते थे इसलिए सुपारी लेने से इनकार कर दिया और आगे से विधायक को सचेत रहने के लिए कहा गया।

विधायक ने इस बात को लेकर भारी सभा में खुलासा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हम नाम भी मीडिया के सामने लाएंगे अगर वो शूटर इजाजत दे तो क्योंकि नाम अभी गोपनीय रखने के लिए कहा गया है और समय आने पर सारे चीजों का खुलासा होगा। उन्होंने भरी मंच पर कहा कि इससे पहले भी विस्थापित और स्थानीय रैयत और कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार की बात जिस भी नेता ने उठाया है उसे रस्ते से हटा दिया गया है। मैं भी आज टारगेट में हूं क्योंकि मैं जल,जंगल और जमीन की बात करता हूं। मैं कोयलांचल में चल रहे भ्रष्टाचार की बात करता हूं और यहां के विस्थापितों के हक की बात करता हूं इसलिए मुझे भी रास्ते से हटाने की तैयारी हो रही है और ये वो लोग है जो कोयले और खनिज संपदा के अवैध कारोबार में लिप्त है। डुमरी विधायक जयराम महतो ने उक्त बाते बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में विस्थापितों के एक जनसभा में कही। उन्होंने झारखंड सरकार की विस्थापित आयोग बनाए जाने की तारीफ करते हुए कहा कि हमने लगातार सदन में विस्थापितों के हक अधिकार को लेकर सवाल उठाया और झारखंड सरकार इसको लागू कर दिया जिसके लिए सरकार बधाई के पात्र है लेकिन इसे जल्द लागू करने की जरूरत है। उन्होंने विस्थापितों के वर्षों से चली आ रही लंबी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि विस्थापितों को उसका हक अधिकारी मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN