बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी – एसपी ने सभी बीडीओ,सीओ, पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी,एसडीपीओ, एसडीओ आदि पदाधिकारियों को . . . .

बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी – एसपी ने सभी बीडीओ,सीओ, पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी,एसडीपीओ, एसडीओ आदि पदाधिकारियों को सोशल मीडिया मानीटरिंग को कहा
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने – भड़काऊ गीतों पर रहेगा प्रतिबंध।


न्याय सदन स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा, दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिले के विभिन्न पूजा आयोजन समिति के सदस्य, प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) को श्रद्धा, पवित्रता और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान व्रतियों की आस्था और निष्ठा का ध्यान रखना सभी पूजा समितियों और श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है। उन्होंने समिति सदस्यों द्वारा सड़कों पर बह रहे गंदे पानी – जल जमाव की समस्या को दूर करने के दिशा में अविलंब पहल करने का निर्देश दिया। बीडीओ-सीओ–थाना प्रभारियों को ऐसे स्थलों को चिन्हित कर समिति सदस्यों के सहयोग से तत्कालिक व्यवस्था की बात कहीं।
उपायुक्त ने अधिकारियों और समितियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।


मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी शांति समिति सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही, दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने पर समिति सदस्यों को प्रशासन की ओर से आभार पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने पूजा के दौरान पंडाल परिसर – आस पास क्षेत्र में महिलाओं – बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूजा समितियों को भी अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

डीसी – एसपी ने जिलावासियों से अपील किया कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब स्थानीय प्रशासन, जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा। द्वय पदाधिकारियों ने सभी बीडीओ – सीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, एसडीपीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि वे लगातार सोशल मीडिया की निगरानी करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सूर्य सानिध्य में हो माता का विसर्जन, रहेगी विशेष चौकसी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN