न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास चार पहिया वाहनों का सघन जाँच . . . .

पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 17.09.2025 को चन्द्रपुरा, दुग्दा, एवं बोकारो झरिया थाना ओ०पी० द्वारा चन्द्रपुरा थाना अन्तर्गत न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास चार पहिया वाहनों का सघन जाँच प्रारंभकिया गया। जांच के क्रम में समय करीब 18.50 बजे एक सफेद रंग का मारुती सुजुकी TOUR S कार वाहन रजि० सं० -WB09 0454 न्यू पिपराडीह बस्ती कि ओर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे चेकिंग बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस बल को खड़ा देख उक्त कार में बैठे दो लोग गाड़ी रोककर भागने का प्रबास करने लगे। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम ।. शंकर कुमार दास, उम्र 29 वर्ष पिता-जागेश्वर दास, ग्राम – पिपराडीह टोला लालमटिया थाना बन्द्रपुरा जिला बोकारो 2. मुकेश यादव उम्र 28 वर्ष पिता राम सिंह बादव, प्राम डी० टाईप खटाल, चन्द्रपुरा थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। पकड़ाये दोनो व्यक्ति के बदन का बारी-बारी से तलाशी लेने पर 01. मुकेश यादव के पास से बाये कमर में खोंसा हुआ एक रिवॉलवर जिसमें लोड़ अवस्था में एक चक्र जिन्दा गोली एवं दो मोबाईल तथा 2. शंकर कुमार दास का तलाशी लेने पर कमर के पीछे खोंसा एक धारदार भुजाली एवं मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये दोनो व्यक्ति से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये की दोनों द्वारा योजना बनाकर चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के आस पास किसी भी यात्री को हथियार का भय दिखाकर लूट पाट करने के उद्देश्य से निकले थे।

पकड़ाये दोनो व्यक्तियों को थाना लाकर पुछताछ करने पर शंकर कुमार दास, द्वारा यह बताया गया कि अन्य सहयोगी ।. उमेश दास 2. दिलीप कुमार महतो 3. छोटु विश्वकर्मा एवं 4. राजेश करमाली के साथ योजना बनाकर चन्द्रपुरा थाना के मदनपुर गाँव से दिनांक 22.07.2025 की रात्रि में चोरी किया ट्रेक्टर नं०- JHIIE 8451 को हजारीबाग जिला के आंगो धाना अन्तर्गत औरिया गाँव के रहने वाले प्रमोद साव जिसका कबाड़ी का धंधा है उसको बेचे। उक्त सूचना के आधार पर छापामारी दल द्वारा छापामारी करते हुए ।, शंकर कुमार दास, 2. उमेश दास 3. दिलीप कुमार महतो 4. राजेश करमाली 5. प्रमोद साव से चोरी का ट्रेक्टर बरामद करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चन्द्रपुरा थाना काण्ड सं०-68/2025, दिनांक 22.07.2025 धारा 303 (2) BNS दर्ज किया गया है।

गिरप्तार अभियुक्तो का नाम पता-

  1. मुकेश यादव, पिता राम सिंह यादव, पता डी० टाईप खटाल बाना चन्द्रपुरा जिला बोकारो
  2. शंकर कुमार दास, पिता जागेश्वर दास, पता पिपराडीह टोला लालमटिया थाना चन्द्रपरा जिला बोकारो।
  3. दिलीप कुमार महतो. पिता युगल महतो, सा० नर्रा टोला बरवाडीह, थाना-चन्द्रपुरा जिला बोकारो

4.उमेश दास, पिता भुनेश्वर दास, पता पिपराडीह टोला लालमटिया थाना चन्द्रपुरा जिला बोकारो

  1. राजेश करमाली, पे० बालेश्वर करमाली, सा० तिसकोपी थाना-चतरोचट्टी जिला-बोकारो
  2. प्रमोद कुमार साव, पे० – महेन्द्र साव, सा०- ओरिया, थाना आंगो, जिला हजारीबाग

अपराधिक इतिहास

राजेश करमाली का अपराधिक इहितास

  1. सेक्टर – 06 थाना कांड संख्या-09/24, घारा-387 भा०द०बि० (रंगदारी)
  2. चतरोचट्टी थाना कांड संख्या 10/24 धारा-25(1-b)A/26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN