
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर हुआ निरीक्षण, पदाधिकारियों ने सीएचसी का भी लिया जायजा
शनिवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने जिले के सभी नौ प्रखंडों के प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का एक साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की प्रगति, अभिलेखों के रख-रखाव और आमजन को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा करना था।
इन पदाधिकारियों ने इन प्रखंडों का किया निरीक्षण

उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री शताब्दी मजूमदार ने चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने जरीडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, निदेशक डीआरडीए श्रीमती मेनका ने चंद्रपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, डीटीओ मारूति मिंज ने पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, एएमसी चास श्री संजीव कुमार ने चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, डीएसओ श्रीमती शालिनी खालखो ने बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा ने कसमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय, डीपीआरओ मो. सफीक आलम ने गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय एवं एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ ने नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सीएचसी कार्यालय का निरीक्षण किया।
कार्य संस्कृति और सेवा वितरण की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने कार्यालयों में समय पर उपस्थिति एवं कार्य संस्कृति की जांच की। अभिलेखों और राजस्व रजिस्टरों के रख-रखाव की स्थिति देखी। आम जनता के लंबित मामलों और सेवा वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता के कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का भी लिया जायजा

निरीक्षण टीम ने संबंधित प्रखंड क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लिया। इस क्रम में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाइयों, बेड की स्थिति, साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। मरीजों से मिलकर उनकी समस्याएँ और सुविधाओं की जानकारी भी ली गई। पूर्व में अस्पतालों को उपलब्ध विभिन्न मशीनों/सामग्री के आपूर्ति – अधिष्ठापन की भी समीक्षा की।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया सख्त निर्देश

जिले के वरीय पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुँचना चाहिए। कार्य में लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी कार्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी।
