
बोकारो दौरे पर पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी को फोन से मिली धमकी। मंत्री के अनुसार धमकी देनेवाले ने कहा – तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे- तुम बस इंतजार करो। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही हरकत में आई बोकारो पुलिस और जांच में जुट गई है। बोकारो के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने दी जानकारी। कहा हम डरनेवाले नहीं।

कानून व्यवस्था पर सवाल के बारे में पूछे जाने पर बोले उत्तर प्रदेश से अगर धमकी आ रहा है तो इसमें झारखंड का क्या दोष।
पूरी घटना के बारे में बताते चले कि झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार देर रात बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर- 7005758247 से कॉल आया। मंत्री के अनुसार कॉल करने वाले ने पहले अपशब्दों का इस्तेमाल किया फिर देख लेने का धमकी दिया और जल्द ही उड़ा देने की बात कही मोबाइल फोन के जरिए की गई। धमकी भरे लहजे में कहा गया- तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट मोड में आ गई हैं। पूरे मामले की जांच बोकारो पुलिस द्वारा तेज कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 11:56 बजे मंत्री के मोबाइल पर यह धमकी भरा कॉल आया। उस वक्त मंत्री बोकारो सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे। कॉल करने वाले ने पहले अपशब्द कहे और फिर जान से मारने की धमकी दी।

मंत्री ने बोकारो के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा धमकी का अंदाज इतना कड़ा था कि मैने तुरंत पुलिस अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू कर दिया है और कॉल करने वाले की पहचान भी पुलिस ने कर लिया है।