नाइजर आतंकी हमले में मृतक गणेश करमाली के परिजनों से एसडीएम ने की मुलाकात, दी सांत्वना एवं राहत सामग्री

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर एसडीएम ने किया मुलाकात

उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा के निर्देश पर पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के दोस्सो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया (कारीपानी) गांव निवासी प्रवासी श्रमिक गणेश करमाली के परिवार से आज (रविवार) एसडीएम बेरमो मुकेश मछुआ ने मुलाकात की।

उन्होंने दिवंगत के परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

एसडीएम ने परिवार को दी गई तत्काल राहत

एसडीएम के नेतृत्व में परिजनों को तत्काल राहत स्वरूप 02 बोरा चावल, 20 किलो आटा, दाल, नमक, एक बोरा आलू तथा ₹10,000 नकद सहायता राशि प्रदान की गई।

जानकारी हो कि, उपायुक्त ने पूर्व में ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन कर यथासंभव मदद सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।

जिला प्रशासन इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मौके पर बीडीओ गोमिया महादेव महतो, मुखिया, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN