डीसी-डीडीसी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण

बाबा साहब के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करने की कहीं बात

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वी. जयंती के अवसर पर रविवार को उपायुक्त आवास के गोपनीय कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की चित्र पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, डीडीसी श्री संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, सहायक निदेशक डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्त्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण/पुष्प अर्पित किया गया।

मौके पर डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं डीडीसी श्री संदीप कुमार ने आमजनों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं। साथ ही, संविधान में दिए गए अधिकारों एवं नियमों का अनुपालन करने को कहा।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, एलआरडीसी चास श्री प्रभास दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहार जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजेश शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्यों ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN