1990 बेच एलुमिनी कार्यक्रम आयोजित

बोकारो: सेक्टर 12 स्कूल के वर्ष 1990 बैच के पूरवर्ती छात्र छात्राओं का महामिलन आज सेक्टर 12 हाई स्कूल में आयोजित किया गया। पूरे देश विदेश के आगंतुक आ कर आपस में एक दूसरे के साथ अपने पुराने पल को याद किया। इस अवसर पर 1990 में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा की 1990 सत्र के छात्र लोगों ने देश विदेश में अपना नाम रौशन किया है। आगंतुकों का स्वागत करते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा की ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आपस में समरसता स्थापित होता है। एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना उत्पन्न होता है। इस अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ सामाजिक सदभाव बढ़ाने पर जोड़ दिया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार, उमाशंकर साहू, संतोष कुमार बच्चन, राखी ठाकुर, नीलम सिंह, ज्योति नाथ, निशा, अरुणिमा सिंह, श्यामोली, शिशिर कुमार सिंह, गायत्री, अनुका समेत सैकड़ो छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। ये कार्यक्रम रविवार को बोकारो क्लब में समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN