
विधायक जयराम महतो ने विधायक श्वेता सिंह पर किया एफआईआर बोकारो में विस्थापितों के आंदोलन के दौरान विधायक श्वेता सिंह और विधायक जयराम महतो के बीच जो टकराव हुआ था उसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि यह मामला आंदोलन तक ही सीमित नहीं रहेगा और और आगे बढ़ेगा और अब विधायक जयराम महतो ने विधायक श्वेता सिंह पर मामला दर्ज करा दिया है धारा 131/ 191/ 190/126 ( 2 )/115 ( 2)/ 324 (2) के तहत यह मामला दर्ज हुआ है…
