MLA और DC के बीच 21 लाख का मामला !

डीसी और विधायक के बीच के जंग का सार्वजनिक कारण रजिस्ट्री ऑफिस का स्थानांतरण है। 10 मार्च 2025 को ने ” डीसी और विधायक के बीच जंग के तहत आपको यह बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण का सच क्या है ? आपको यह भी बता दे कि #डीड राइटर्स इस मामले को लेकर सबसे पहले विधायक श्वेता सिंह के पास नहीं गए थे। सबसे पहले उन्होंने #jharkhand के सत्ताधारी दल के एक नेता से संपर्क किया। नेता जी बाहर थे, आने पर मिलने की बात कही। डीड राइटर्स हड़बड़ी में थे तो पहुंच गए #JMM के कद्दावर नेता और #CM के करीबी मंटू यादव के पास।
जब मंटू यादव से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी समस्या लेकर आए थे। सब जानने के बाद मैने उनसे यही कहा कि यह तो अच्छा है कि डीसी मैडम पुराने जर्जर और सुविधा विहीन भवन से नए और हर सुविधा से लैस भवन में रजिस्ट्री ऑफिस शिफ्ट कर रही है।आप लोग सहयोग करें, डीसी सही कर रही हैं।

इसके बाद डीड राइटर्स #bokaro विधायक के पास पहुंचे और फिर विधायक ने डीसी को फोन किया और जंग का श्रीगणेश हुआ। यहां पर एक सवाल हम सब के मन में उठना लाजमी है कि जो बात मंटू यादव इतनी आसानी से समझ गए, वह हमारी विधायक को क्योंकर समझ में नहीं आया ? बस यही सवाल एक नए प्रश्न को जन्म देता है कि #जंग का कारण कुछ और ही था।

ias विजया जाधव और विधायक के बीच के जंग का भी यही मूल कारण है। इससे जुड़ा एक तथ्य आपके सामने रखता हूं। 03 मार्च 2025 को #विधायक श्वेता सिंह ने डीसी बोकारो को एक पत्र लिखा और 20 लाख 75 हजार रुपए की मांग 06 दिवसीय ” वीर समरेश सिंह खेल उत्सव ” के आयोजन के लिए मांगा ( देखें नीचे लगे पत्र की प्रतिलिपि )।ने जब उपायुक्त विजया जाधव से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि हां, ऐसी मांग आई है। हमने पूछा कि इस मांग की आप पूरा कर रही हैं तो उन्होंने साफ – साफ कहा कदापि नहीं। सरकार के किसी भी विधान या नियम में ऐसे किसी भी निजी आयोजन को फंडिंग करने का निर्देश नहीं है। न तो ऐसे मामले के लिए कोई फंड है और ना ही नियम तो मैं कैसे कर सकती हूं ? क्या जंग की वजह यह भी है, इस सवाल पर उन्होंने कहा मै कोई जंग नहीं लड़ रही। सरकार के नियमों और निर्देश के तहत अपने पद ( डीसी ) के अधिकार का उपयोग करते हुए बस अपनी ड्यूटी कर रही हूं।
