
रविवार को दोपहर 1:00 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन में एन एस सी वेलफेयर आर्गनाइजेशन चास बोकारो की ओर से कंबल वितरण किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो श्री विनीत कुमार, मुख्य यार्ड मास्टर श्री चंद्रशेखर और स्टेशन मैनेजर श्री हलदर जी की उपस्थिति में स्टेशन के जितने भी सफाई कर्मचारी हैं उनको कंबल वितरण किया गया।

श्री विनीत कुमार ने इस काम को बहुत साराहाऔर कहा कि ठंढ को देखते हुए समाज के लिए यह बेहद जरूरी कदम है।इसके बाद सभी निर्मल ग्राम कुष्ठ रोग बस्ती गए और वहां भी लोगों को कंबल वितरण किया गया। वहां के लोग भी इस कार्य को देखकर बहुत खुश हुए और बोले कि आज हमें कंबल की बहुत जरूरत है।

एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन हर साल निर्मल ग्राम और बोकारो रेलवे स्टेशन पर ठंड के समय कंबल वितरण करता है। जैसा कि हमारा लक्ष्य है हम ठंड के मौसम में कम से कम 200 कंबल का वितरण करते हैं और हमारा यह प्रयास है कि हम समाज के काम आ सके, लोगों के बीच जाकर उनकी जो भी समस्या है उन्हें सुने और जहां तक हो सके उनके जीवन को और सरल करने का प्रयास करें। इस कार्य में हमारे साथ थे बिहार सरकार ऑफिसर सुनील कुमार, ओरिएंटल ईनसुरेन्स ऑफिसर द्वारका प्रसाद, बैंक ऑफिसर प्रवीण सोलंकी, गौरव कुमार, राकेश मिश्रा, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार और हमारे ग्रुप लीडर सपन, आकाश, मौसम उपस्थित थे।
