
झारखंड के बेरमो अनुमंडल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं, जबकि कोबरा बटालियन का एक जांबाज जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. यह मुठभेड़ बोकारो के लुगु पहाड़ के दुर्गम इलाके में चल रही थी. सुरक्षाबलों को मौके से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में कुख्यात एरिया कमांडर कुंवर मांझी भी शामिल है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा का था. कुंवर मांझी बोकारो और आस-पास के क्षेत्रों में कई हिंसक वारदातों में वांछित था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसकी मौत को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
