
25 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने का आदेश नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है 25 दिसंबर तक चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद में डोर टू डोर सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी हुआ है इस डोर टू डोर सर्वे में ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त व्यक्तियों द्वारा सर्वे करने का काम करना है जिसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है ज्ञात होगा कि पूरे झारखंड में लंबे समय से नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव नहीं हो पाया है

न्यायालय के आदेश के बाद पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट करने के पश्चात चुनाव कराने का आग्रह न्यायालय से किया था और इसके बाद अब एक बार फिर प्रदेश सरकार बन जाने के बाद नगर निगम एवं नगर निकाय में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्वे टीम के लोगों से इस बाबत 25 दिसंबर तक अपनी डोर टू डोर सर्वे की सूची संबंधित अधिकारी को सौंपने की बात कही गई है
