11,000 वोल्ट लाइन में रस्सा डालकर ट्रांसफार्मर से करते थे कॉयल चोरी, पुलिस ने 3 को पकड़ा

बोकारो: जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र में संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के निर्माणाधीन भवन से कुछ दिन पहले हुई ट्रांसफार्मर कॉयल चोरी के मामले में पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने बताया कि पहले 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप है कि आरोपी साइट सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर हमला किया और घायल करने के बाद ट्रांसफार्मर कॉयल चोरी कर ले गए। SIT को बीएंडके अनुमंडल अधिकारी बेरमो के नेतृत्व में गठित किया गया था। छापेमारी के दौरान सुंदरलाल मरांडी, जितेंद्र मुर्मू और फुलचंद हंसदा को छोटकिकुड़ी और अदलबेड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरोह ने 11,000 वोल्ट की पावर लाइन को शॉर्ट-सर्किट करने के लिए मोटी रस्सियों का इस्तेमाल किया और लाइन ट्रिप होने पर ट्रांसफार्मर कॉयल चोरी कर बेच देते थे। इससे पहले गांधीनगर, कथा, बोकारो थर्मल और आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह की चोरी हुई थी।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास तकनीकी विशेषज्ञता थी और वे चारपहिया वाहन का उपयोग किए बिना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस मुख्य मास्टरमाइंड और अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN