
सेक्टर 12 B क्वार्टर संख्या 3373 से लेकर 3384 तक का हाल यह है कि जर्जर स्थिति में किसी प्रकार यह ब्लॉक खड़ा है कल रात के बारिश में इसी ब्लॉक के क्वार्टर संख्या 3379 का बालकोनी का दीवार भरभरा कर गिर गया अब इसकी विडम्बना यह है कि प्रशासन ने इस ब्लॉक को ना तो रिपेयर के लिस्ट में रखा है और ना ही डैमेज के लिस्ट में रखा है जिससे यहां के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि क्वार्टर में रहे कि क्वार्टर खाली कर दें कोई देखने सुनने वाला नहीं है
