
सुषमा कुमारी बनी चास थाना की पहली महिला थानेदार चास थाना के इतिहास में चास थाना को पहली महिला थानेदार मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है सुषमा कुमारी को चास थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने जिले के कई थानेदारों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है और इसी के क्रम में सुषमा कुमारी को चास थाना का थानेदार नियुक्त किया गया है बोकारो जिले के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े थानों में से एक चास थाना की कमान अब आधी आबादी के हाथ में है जो न केवल महिलाओं के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की दिशा में एक बड़ी पहल है अपितु महिलाओं के लिए बोकारो पुलिस का यह निर्णय उत्साह वर्धक कहा जा रहा है चास थाना की पहली महिला थानेदार सुषमा कुमारी 1990 बैच की सब इंस्पेक्टर ने इस बाबत कहा कि जल्द ही महिला हेल्प डेस्क काम करने लगेगा चास थाना के अलावा भी कई पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने स्थानांतरित करने का कार्य किया है और अलग-अलग थाने की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही बोकारो पुलिस के अलग-अलग विभागों में भी इन्हें स्थानांतरित किया गया है जिसमें सुषमा कुमारी को चास थाना का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है….
