सहायक लोक अभियोजक के स्थानांतरण पर बिदाई समारोह

बोकारो के तीन सहायक लोक अभियोजक राजीव रंजन सिंह, मनोज कुमार, श्रीमती एतवानिल भौरा, को पदोन्नति करते हुए इन तीनो को अपर लोक अभियोजक बनाया गया है। साथ ही साथ इन तीनो को बोकारो से स्थानांतरण करते हुए खरसांवा सरायकेला, रांची एवम चाईबासा कोर्ट भेजा गया है। एक सादे समारोह का आयोजन इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने तीनों अपर लोक अभियोजको को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा की नौकरी पेशा में आना जाना लगा रहता है, ये जीवन का एक पड़ाव है। अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, सम्पूर्ण चंद्र लायक, दिनेश प्रसाद घोषाल, समर तुरी, सुभाष चक्रवर्ती, आलोक कुमार घोषाल, दीपिका सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो. हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, राज श्री, अंकित ओझा, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, देवनाथ राम,अंजनी चौधरी, जितेंद्र महतो, मिथिलेश कुमार, निरोध प्रामाणिक, संजीव ओझा, बिनोद कुमार सिंह, शंकर दे, संजय कुमार प्रसाद,कमल कुमार सिन्हा, बबिता कुमारी, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, बिभू चट्टोपाध्याय, रामावती कुमारी, विकाश प्रजापति, कौशल किशोर, अखिलेश कुमार, इंद्रनील चटर्जी, राणा प्रताप , विष्णु चरण महाराज, अशोक कुमार पांडेय, संदीप पूर्ती, राणा प्रताप शर्मा, हिमांशु शेखर, बिष्णु प्रसाद नायक, प्रीति श्रीवास्तव, कमल कुमार सिन्हा, राकेश ओझा, गोविंद नारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN