
हैप्पी स्ट्रीट जैसे आयोजनों से तनाव होता है कम, समाज में बढ़ता है उल्लास
बी.एस.सिटी के सेक्टर–04 स्थित गांधी चौक में आयोजित हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्री अजय नाथ झा एवं बीएसएल के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर उपायुक्त ने वर्ष 2022 से लगातार हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन के लिए बीएसएल नगर प्रशासन की सराहना की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।

उपायुक्त ने कहा कि सड़कें केवल गाड़ियों के चलने के लिए नहीं होती, बल्कि वे भी खुशियां मनाने का हक रखती हैं। जीवन में तनाव हमेशा रहेगा, लेकिन तनाव को लेकर जीना छोड़ना समाधान नहीं है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से जीवन में उल्लास, ऊर्जा और सकारात्मक वाइब्रेशन दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि जीवन जीने की जिजीविषा केवल सजीव वस्तुओं में ही नहीं, बल्कि निर्जीव वस्तुओं जैसे सड़कें और कंक्रीट में भी होती है। हैप्पी स्ट्रीट जैसे आयोजन इस जिजीविषा को जीवंत रखते हैं और लोगों को तनाव से मुक्त होने का अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने न केवल शहरवासियों एवं बच्चों के साथ समय बिताया, बल्कि स्वयं क्रिकेट, पेंटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया तथा नागरिकों से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की, जिससे सामुदायिक सहभागिता बढ़े और शहर का सामाजिक वातावरण और अधिक जीवंत हो सके।

हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी देखने को मिली, जिससे गांधी चौक – बोकारो मॉल क्षेत्र का वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।