श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में ऐतिहासिक क्षण 10वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में ऐतिहासिक क्षण 10वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को उत्सवी माहौल दियाहै।

10टॉपरों की सूचीः

  • वेदांश कुमार ओझा 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने।
  • अगम कुमार 98.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
  • श्रेया श्रावणी और खुशी वृंदा 97.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
  • 51 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। करीब 25 छात्रों ने 95 प्रतिषत अंक प्राप्त किए।
  • लगभग 20 से अधिक छात्रों ने अलग अलग विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
  • संस्कृत, गणित, विज्ञान तथा आई टी विषय में छात्रों ने पूर्णतम अंक (100) प्राप्त किए।

आज दिनांक 13.5.2025 को सी बी एस ई बोर्ड का 10वीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई। छात्रों के बेहतर परिणाम ने सबों के चेहरे पर खुशी ला दी।

विशिष्ठ परिणाम ने प्रसन्नता को दुगुनी कर माहौल में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती पी शैलजा जयकुमार ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की मेहनत सबके सामने है।छात्रों के बेहतर परिणाम ही हमारी पहचान और शक्ति हैं।मेहनत और प्रबंधन कभी विफल नहीं होता। सकारात्मक सोच और सही दिशा में किया गया परिश्रम सफलता का रहस्य है।आज के विद्यालय के परिणाम ने हमें अत्यंत खुशी दी है।सभी सफल छात्रों को बधाईयां और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। साथ ही हम स्कूल प्रबंधन समिति के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं।‘‘

विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पी राजगोपालन एवं उपाध्यक्ष द्वय श्री मो हनन आर नायर तथा श्री शशिंद्रन करात, महासचिव श्री इ एस सुशीलन, कोषाध्यक्ष श्री बालाचंद्रन, बोर्ड सदस्य श्री डॉ सुरेश बाबू एवं श्री सुरेश कुमार के ए ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ‘‘स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।बेहतर परिणाम अन्य छात्रों को भी पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर भगवान श्री अय्यप्पा को नमन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।‘‘

खुशी के इस अवसर पर 10वीं के टॉपरों एवं सफल छात्रों ने विद्यालय आकर सबका आशीर्वाद लिया।सबों को विद्यालय परिवार ने मिठाइयां खिला कर एक दूसरे से खुशियां बाँटी ।

इस अवसर पर उपप्राचार्य द्वय, सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN