
वार्ड नंबर 6 न्यू पिंडर गोडिया से लेकर सोलागिडीह तक जर्जर रोड हो जाने के कारण आज जुसको के द्वारा रोड काटा जा रहा था तो हम मोहल्ला वासी ने इसका विरोध किया और उसका हम लोग भरपूर विरोध दर्ज किया तत्पश्चात नगर आयुक्त जयपाल सिंह चिरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे सर और जुसको के अफसर द्वारा पूरा रोड का भ्रमण किया गया दिखाया गया की रोड कहां-कहां टूटा हुआ है और किस हालत में हम लोग जी रहे हैं फिर जाकर 12:30 बजे हम लोग नगर आयुक्त से एक टीम 5 आदमी का एक टीम हम लोग जाकर मिले और आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द आप लोग का रोड और नाली बनेगा तब जाकर आंदोलन हम लोग वापस लिए
इसमें मुख्य रूप से मोहम्मद मुस्लिम अंसारी, रियाज परिंदा, इमामुद्दीन अंसारी, मून भाई, गुलाम साबरी, गुलाम नबी लड़े, निसार अहमद अंसारी, ईद बाबू अंसारी, हैदर चिकन, हाजी इरफान अंसारी, हाशिम अंसारी, बदरे आलम, उस्मान अंसारी, हरुझरियात
