रामनगर कॉलोनी चास बोकारो में स्थित एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र ने अपना दूसरा वार्षिक समारोह

रामनगर कॉलोनी चास बोकारो में स्थित एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र ने दिन शुक्रवार को अपना दूसरा वार्षिक समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया। उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों को समर्पित यह संस्था पिछले दो वर्ष से बहुत उत्साह के साथ चलाए जा रहा है जहां पर प्रतिदिन शाम में बुजूर्ग आकर अपना मनोरंजन करते हैं और खेलकूद, व्यायाम, विचारों के आदान-प्रदान के साथ खुशनुमा शाम गुजरते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया चेयरमैन एंड मैनेजींग डाइरेक्टर मोंगिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज उपस्थित रहे जिनके साथ स्पेशल सेक्रेटरी झारखंड सरकार श्री शशि प्रकाश झा, राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी रेड क्रॉस डॉक्टर वर्मा प्रसिद्ध समाजसेवी का ज्योतिर्मय डे, इन्टर नेशनल वालीबाल कोच जयदीप सरकार की उपस्थिति कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। खराब मौसम के बावजूद सभी अतिथि बुजुर्ग और एनएससी के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन और उत्साहवर्धक बनाया इस अवसर पर संस्था की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने परिवार में बुजुर्गों के महत्व को प्राथमिकता देते हुए बताया कि किस तरह से बच्चों और बुजुर्गों के बीच समन्वय कायम रखते हुए हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्योवृद्ध लेखक ब्रमेश्वर तिवारी की “तुलसी के श्री राम” पुस्तक का विमोचन रहा साथ ही साथ ज्योतिर्मय डे द्वारा कविता पाठ और नाटक रूपांतरण की प्रस्तुति भी प्रशंसनीय थे। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु बुजुर्गों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम रहे जिसमें श्री श्याम जैन का नृत्य, कैलाश जयसवाल द्वारा गीत और कविता तथा नाटक रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किया श्री मोंगिया ने बताया कि हमें अपने व्यक्तित्व पर उमर को हावी नहीं होने देना है। पूरी जिंदादिल्ली के साथ जीना है। अपने मन मस्तिष्क को उन्मुक्त रखना है जिससे कि हम बीमारियों से बचे रहे साथ ही साथ पूरी आत्मीयता के साथ जहां भी है वहां के रिश्ते को जीना है और उन्मुक्त हंसी हंसना है इस अवसर पर बोलते हुए शशि प्रकाश झा सर ने कहा कि हमें बुजुर्गों की देखरेख इस तरह से करनी चाहिए कि वह अपनी बिंदास जिंदगी जिए और बुजुर्ग कभी वृद्ध आश्रम का रुख न कर सके जयदीप सरकार ने अपने वक्तव्य में इस कार्यक्रम की काफी सराहना की और बताया कि जब भी अवसर मिला वह यहां आए और इस सोच से बहुत प्रभावित है इस अवसर पर प्रताप जायसवाल ने एक भजन गया सभी अतिथियों को पुष्प शॉल और पौधे देकर सम्मानित किया गया साथी साथ संस्थान के छात्रों मैं भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और वक्तव्य में दिए गए उपदेश को अपना कर जिंदगी में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। सुकून के संचालक श्री पी एन लाल ने अपने धन्यवाद ज्ञापन भाषण में अतिथियों के आने की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रम चलाने के लिए सिंहा दंपति के भी सराहना की. संस्था के सेक्रटरी अनन्त सर ने कहा कि बुजुर्ग ही हमारे धरोहर हैं, संस्था के माध्यम से हमें इनकी सेवा का मौका मिलता है। उपस्थित समूह ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। मुख्य रूप से संजू सिन्हा, अनुपम, श्री भगवानजी, विभा, रमेश, सोनिया, उमेश उपास्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN