
रांची में बोकारो के युवा समाजसेवी साजिद आलम सम्मानित
रांची: बोकारो के युवा समाजसेवी और परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष, साजिद आलम को रांची में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑर्किड ब्लड सेंटर, जिसका प्रबंधन शोनित फाउंडेशन द्वारा किया जाता है, की ओर से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर परिवार फाउंडेशन की पूरी टीम ने शोनित फाउंडेशन और उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद और बधाई दी। सम्मान समारोह के दौरान परिवार फाउंडेशन के कई सक्रिय सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें सोहेब सलमान, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मुमताज शामिल थे। यह सम्मान सामाजिक कार्यों में आलम और उनके फाउंडेशन के योगदान को रेखांकित करता है।
