
क्रम वार कृषि उत्पादन बाजार समिति में किए जा रहें कार्यों की प्रगति की ली जानकारी, ससमय कार्यों को पूरा करने का दिया – निर्देश
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने की बैठक
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने आगामी 04 जून 2024 को निर्धारित 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने *कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में बने मतगणना केंद्र में मतगणना से पूर्व की जाने वाले तैयारियों की क्रमवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना हाल में एग्जॉस्ट फैन, कारपेट, पंखा, कुलर, हाल में सीसीटीवी कैमरा/डोन कैमरा, जरनेटर आदि अधिष्ठापन के संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर से पूछा। वहीं, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय से मतगणना केंद्र में साइनेज के कार्यों, मतगणना के बाद ईवीएम-वीवीपैट सिलिंग टीम के ईवीएम कोषांग के श्री पियूष से कार्य के लिए श्रमिकों/बाक्सों, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार ने इंटरनेट, कनेक्टिविटी, कंप्यूटर/लैपटाप आदि के संबंध में जानकारी ली। सभी संबंधित पदाधिकारियों ने कार्य प्रगति पर होने एवं रविवार अपराह्न तक सभी कार्यों को पूर्ण करने की बात कहीं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र में मेडिकल टीम/एंबुलेंस, साफ-सफाई/पेयजल के लिए नगर निगम चास को, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। वहीं, मतगणना कर्मियों (काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस), माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) को परिचय पत्र/नियुक्त पत्र वितरण के लिए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शालिनी खालखो को निर्देश दिया।
मौके पर पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।