बोकारो स्टील प्लांट में एक हादसे में एक मजदूर का हाथ पूरी तरह कट गया। . . . .

बोकारो स्टील प्लांट में आज सुबह हुए एक हादसे में एक मजदूर का हाथ कलाई से पूरी तरह कट गया। बोकारो जेनरल hospital ने बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के अपोलो अस्पताल मरीज को रेफर कर दिया है।

बीएसएल में हुए एक एक्सीडेंट में एक ठेका मजदूर के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह घटना ब्लास्ट फर्नेस – 04 में हुई। 45 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट वर्कर देवाशीष राय जब मडगन में मिट्टी डाल रहे थे, उसी दौरान उनके दोनों हाथ चोटिल हो गए। दाहिना हाथ कलाई से पूरी तरह कट गया तो बायां बुरी तरह जख्मी हो गया है। बाएं हाथ की कुछेक अंगुलियों के कटने की खबर है।

मजदूरों ने उन्हें तत्काल BGH पहुंचाया लेकिन उनकी गंभीर हालात को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत कोलकाता के अपोलो को रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल ठेका मजदुर HN रिफ्रैक्टरी वर्क्स में अनस्किल्ड वर्कर के तौर पर काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN