बोकारो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है . . . . .

बोकारो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित बसंती मोड़ के बंगाली पड़ा बस्ती में बुधवार रात 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान शंकर प्रसाद के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के निधन के बाद पत्नी लक्ष्मी उर्फ रिया और एक बेटी के साथ उसी बस्ती में रहता था। शंकर दिहाड़ी मजदूर था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं थी।
बताया जा रहा है कि बीती रात नशे की हालत में घर पहुंचने के बाद शंकर का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और खुद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।


सुबह जब पत्नी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हुए और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए—शंकर फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
हरला थाना पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचे एसआई अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक बीती रात पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें सुनी गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN