
बोकारो विधानसभा चुनाव के निमित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह का विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रवास किया।प्रवास की शुरुआत मसीही समाज के जनवृत-4 स्थित कैथलिक चर्च में आयोजित रविवार प्राथना सभा से हुई जहां मसीही समाज ने इंडी गठबन्धन प्रत्याशी का स्वागत करते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया इसी क्रम में श्रीमती सिंह ने सभी मामले का निष्पादन करने का आश्वाशन दिया।
नन पंचायतों क्षेत्रों जैसे जोशी कॉलोनी,माराफारी कैंप -1,मनसासिंह गेट,लेप्रोसी कॉलोनी के पश्चात कुर्मीडीह कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी और जनता के बीच में एक पुल का काम करते हैं और समाज में राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक माध्यम होते है जिसके कारण ही समाज की विश्वसनीयता पार्टी के प्रति होती है।इस दौरान स्वामी सहजानंद स्कूल,बजरंगी नगर का प्रवास किया।वही बालीडीह क्षेत्र के गोविंद मार्केट,शांति नगर,मुस्लिम मोहल्ला,शिवपुरी कॉलोनी,गोल मार्केट,टेंपल कॉलोनी,हनुमान मंदिर में दर्शन कर गोविंद मार्केट चौक, बियादा,कोरीडीह बस्ती,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,धातकीडीह,पिपराडीह, गोडॉबली,सुइयांडीह,बारूडीह, सिंह टोला,पाण्डेयटोला,गोस्वामीटोला,बिशनपुर,ठाकुर साहब टोला,बस्ती टोला प्रवास के बाद जनवृत-09 हटिया चौक,आंबेडकर नगर जनवृत-1 का प्रवास किया और आग्रह करते हुए कहा कि इस बार आप सभी मिल कर दिनांक 20.11.2024 को इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी और आपकी बेटी के रूप में मुझे वोट के माध्यम से जिताएं,तभी जाकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।ज्ञात हो कि पूर्व में भी हमारे पिता स्व वीर समरेश सिंह दादा जी ने आपलोगो की तन मन धन से सेवा की है अब समय आ चुका है कि वीर समरेश सिंह दादा के विचारों को आत्मसात करते हुए हमे एक बेहतर विकसित बोकारो का निर्माण करना है जिससे कि दादा का अधूरा सपना पूरा हो सके।श्रीमती सिंह ने कहा कि इंडी गठबन्धन की सरकार ने आम जनता के हित को केंद्र बिंदु में रख कर उनका विकाश किया है अब समय आ गया है कि पुनः इंडी गठबन्धन को आप सभी अपना आशीर्वाद दे