बोकारो परिसदन में भारत सरकार के माननीय पर्यावरण,वन, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के बोकारो प्रवास के अवसर पर विधायक श्वेता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

बोकारो परिसदन में भारत सरकार के माननीय पर्यावरण,वन, जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के बोकारो प्रवास के अवसर पर विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने बोकारो वासियों की तरफ से बोकारो आगमन की शुभकामना दी।इस अवसर पर बोकारो विधानसभा में व्याप्त क्षेत्रीय समस्याओं पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं जिला उपायुक्त के साथ विशेष बैठक हुई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सिंह ने माननीय मंत्री के सामने दामोदर नदी एवं गरगा नदी में प्रदूषण,अवैध रूप से नदीयो का अतिक्रमण,सेल के चिमनियों से निकलने वाला धुआं और बियाडा क्षेत्र के प्रदूषण और कुछ स्थानों पर लगातार वनविभागो के जमीन पहाड़ों को भी अतिक्रमण कर रहे हैं ऐसे गंभीर मुद्दों को लेकर मंत्री महोदय को अवगत करवाया।

मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बोकारो की जनता को आश्वस्त किया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। झारखंड प्रदेश जल जंगल जमीन को बचाने के लिए ही निर्माण हुआ है लेकिन कुछ माफिया प्रवृति के लोग झारखंडी जनभावना को दरकिनार कर के चल रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।हम सभी अपनी भू संपदा बचाने के लिए कमर कस चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN