
के एल साहू के निधन से परिवार शुभचिंतकों एवं इस समाज के लोगों में शोक की लहर है के एल साहू का अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग भतुआ स्थित उनके आवास पहुंचे जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

बोकारो जिला तेलिक कल्याण समिति की वर्तमान कमेटी के साथ-साथ कमेटी के पूर्व के कई जिला अध्यक्ष बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने भी पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया के एल साहू अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं उनके पांच पुत्र हैं जो अलग-अलग कार्यों में कार्यरत होने के साथ-साथ समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं के एल साहू का अंतिम संस्कार दामोदर नदी घाट में किया गया जहां उन्हें भावपूर्ण अश्रु पूर्ण भाव से उपस्थित लोगों ने अंतिम विदाई दी इस मौके पर बोकारो जिला तेलिक कल्याण समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष सहदेव साव समेत अन्य समाजसेवियों ने कहा कि के एल साहू का निधन सभी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है क्योंकि ये सभी वर्ग सभी समाज की बेहतरीन के लिए हमेशा प्रयासरत रहे..
