बोकारो की जनता यदि इस बार मुझे झारखंड विधानसभा में जाने का अवसर देती है तो

बोकारो विधानसभा से इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जब से मेरा राजनीति में पदार्पण हुआ है तब से लेकर अब तक लगातार क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ रही हूं।क्षेत्र के लोगों के प्रति सेवा भाव रखते हुए मै बिना किसी पद के भी अपने स्तर से जितना संभव हो सका है समस्याओं का समाधान कराती आ रही हू।बोकारो की जनता यदि इस बार मुझे झारखंड विधानसभा में जाने का अवसर देती है तो मैं झारखंड आंदोलन से संबंधित सभी मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन कर जोर सोर से विधान सभा के पटल पर उठाने का कार्य करूंगी।विदित हो कि स्वर्गीय समरेश सिंह दादा जिनकी मै पुत्र वधू हू का झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका रही है।उनकी प्रबल इच्छा थी कि झारखंड आंदोलनकरियो को उचित मान सम्मान मिले जिससे कि आंदोलन कारियो के जीवन स्तर में सुधार हो उनके इस अधूरे सपने को पूरा करने का भी कार्य करूंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN