
बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने बोकारो जेनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में ठेका कर्मियों के प्री -जॉइनिंग हेल्थ चेक -अप की व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही ऑर्थो ओ पी डी, जेनरल ओ पी डी, नई कैसुअल्टी विंग तथा मरीज़ों का एडमिशन काउंटर सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण किया तथा मरीज़ों से बात -चीत कर सीधे उनसे फीडबैक लिया. इस दौरान मौके पर उपस्थित बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय तथा अन्य वरीय चिकित्सकों को निदेशक प्रभारी ने आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिए