सोमवार की देर रात बीएसएल के एजीएम स्तर के एक अधिकारी सेक्टर चार एफ स्थित खाली आवास 3072 में दो महिलाओं को लेकर पहुंचे.आवास द्वितीय तल पर है. आवास से महिला-पुरुष की आवाज आने पर ब्लॉक के लोगों ने छानबीन की. माजरा समझ में आने पर बाहर से दरवाजे की सिटकिनी बंद कर दी और मंगलवार की अलसुबह सेक्टर चार थाना व
बीएसएल सिक्युरिटी को घटना की जानकारी दी. सुरक्षा विभाग के अधिकारी व होमगार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे और जानकारी लेनी शुरू की. अधिकारी बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस में कार्यरत हैं. वह महिलाओं को लेकर क्यों पहुंचे थे, नहीं बता पाये. इसके बाद सिक्योरिटी अधिकारी ने एजीएम से लिखित माफीनामा ले हिदायत देकर छोड़ दिया.

एजीएम, महिला व बीएसएल सिक्युरिटी के जाते ही सेक्टर चार थाना की पीसीआर वैन वहां पहुंची. एक सप्ताह में इस तरह का दूसरा मामला : इससे पहले 27 मार्च को बीएसएल से सेवानिवृत्त तीन अधिकारियों द्वारा बोसा (बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन) के रेस्ट हाउस में एक महिला को लाने का – मामला प्रकाश में आया था. सूचना पर बोसा अध्यक्ष एके सिंह व एके पांडेय पहुंचे थे. रेस्ट हाउस में शराब सहित । खाने-पीने का सामान भी अधिकारियों ने बरामद किया था.