
बालीडीह क्षेत्र के निवासियों के आग्रह पर ‘स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान’ की टीम ने महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में बोकारो के बालीडीह होलीक्रॉस स्कूल के सामने गरगा डैम के पास बोकारो स्टील प्लांट द्वारा लगाए गए घने जंगल क्षेत्र में बहुत बड़े एरिया में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया और पाया कि तेजी से फैल रही आग से कई पेड़ झुलस गए हैं तथा यह आग तेजी से फैल रही है । चारों तरफ घुआं फैलने तथा आग के कारण वृक्षों के जलने से पर्यावरण को बड़ी क्षति हो रही है । इस अगलगी की सूचना वाट्स एप द्वारा इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार एवं डीएफओ बोकारो रजनीश कुमार को दी गई तथा निवेदन किया गया कि कृपया इस आग को जल्द बुझाया जाय और इस सघन वन को बचाया जाय। संस्थान की निरीक्षण टीम में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सचिव बबलू पांडेय, सलाहकार द्वव विष्णु शंकर मिश्र और राजेश्वर द्विवेदी तथा नशामुक्ति संयोजक लक्ष्मण शर्मा सम्मिलित थे ।