पोस्टल बैलेट मतदान का डीईओ सह डीसी ने किया निरीक्षण

सेक्टर-2/सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) एवं बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/D में लिया जायजा, मतदान के लिए कुल पांच सुविधा केंद्र स्थापित

दूसरे दिन भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस/सुरक्षा जवानों ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 20 एवं 25 मई 2024 को चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर तथा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने दूसरे दिन भी बुधवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बनाएं गए सुविधा केंद्र सेक्टर-2/सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) एवं बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/D का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए कतार बद्ध तरीके से खड़े कर्मियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। इस दौरान पोस्टल बैलेट के कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान कार्य को पूरा कराने की बात कहीं।

वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों को प्रशिक्षण सत्र संपन्न होने के बाद क्रमवार अपने मतदान का इस्तेमाल करने को कहा। मतदान कार्य में लगाएं गए सभी कर्मी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

उल्लेखनीय हो कि, मतदान कार्य में नियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 05 सुविधा केन्द्र क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/सी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/D, कॉम्प-2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12, तथा बीएमपी बोकारो में स्थापित किया गया है। जहां पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

=======================

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है##

## 25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें##

इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN