पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालाडीह गांव में गुरुवार को पंचायत तथा गांव की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया . . . .

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालाडीह गांव में गुरुवार को पंचायत तथा गांव की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया . नशा मुक्ति अभियान के दौरान महिलाओं द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर नशा पिलाने तथा नशा बनाने वाली लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहां की अगर गांव में किसी भी प्रकार के नशा बनाने तथा लोगों को पिलानी का काम किया गया , तो उसका सख्त विरोध करते हुए प्रशासन को सूचित किया जाएगा . इस संबंध में महिलाओं द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समक्ष नशा मुक्ति अभियान उपरांत पिंड्राजोरा थाना में एक ज्ञापन सौंपा . ग्रामीण महिला सरस्वती देवी , मिथिला देवी , काजला गोप , उर्मिला देवी ,

अंजना देवी ,अंजू देवी ,ममता देवी, भानु देवी, कविता देवी, रेखा देवी ,मंजू देवी, उर्मिला देवी, जोशना देवी ,
झान देवी द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से नशा के सामान को बिक्री के कारण हम महिलाओं का जीवन तबाह हो रहा है . अतिरिक्त नशा सेवन कर घर लौट कर अशांति फैलाने काम नशाखोरों द्वारा किया जा रहा है , जिसके कारण पूरे परिवार पर बुरा असर हो रहा है . इसी को लेकर हम महिलाओं में नशा मुक्ति अभियान चलाया . वहीं पंचायत के मुखिया कृष्ण पद महतो , पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार , उप मुखिया राजकुमार गोप ने महिलाओं का समर्थन करते हुए कहां है कि वास्तविक नशाखोर व्यक्ति पुरे पंचायत में गृहस्ती को तबाह करने का काम कर रहा है . इसीलिए महिलाओं द्वारा चलाया गया यह नशा मुक्ति अभियान का हम सभी जनप्रतिनिधि का समर्थन करते है . साथ में स्थानीय प्रशासन से भी यह मांग करते हैं , कि प्रशासन इन सभी महिलाओं का साथ देकर पुरे पंचायत को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें , ताकि नशा से उजाड़ने वाला परिवार बच जाए . वहीं पर पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने महिलाओं को हर संभव नशा मुक्ति अभियान में साथ देने की बात कही .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN