धनबाद सांसद चास में आयोजित श्रीश्री नर्मदेश्वरशिव मंदिरप्राण प्रतिष्ठा के कलश यात्रा में हुए शामिल।

धनबादसांसद चासमें आयोजित श्रीश्री नर्मदेश्वरशिव मंदिरप्राण प्रतिष्ठा केकलश यात्रामें हुएशामिल। चास शिवपुरी कॉलोनी नूतन बांध के समीप नवनिर्मित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कलश सह शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद Dhullu Mahto शामिल हुए जहां महायज्ञ समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

हजारों की संख्या में मातृशक्ति अपने माथे पर कलश लेकर नदी पहुंचे जहां यज्ञाचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरन संपन्न कराया गया पुनः कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पंचांग पूजन के साथ महायज्ञ शुभारंभ हुआ।इस कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जरूर होना चाहिए ये केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं इसके वैज्ञानिक लाभ भी है यज्ञ के हवन कुंड से निकले ऊर्जा से पूरे क्षेत्र के पर्यावरण शुद्ध होती है सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है समाज में आपसी सद्भाव एवं सौहार्द बढ़ता है।


आज के कलश यात्रा में सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय नगर निगम के निवर्तमान उपमेयर अविनाश कुमार दिलीप सिंह संजय कुमार रजक अमित सिंह झुनझुन कौशल किशोर कन्हैया झा चंदन सिंह प्रदीप कुमार मुकेश राय कुणाल सिंह कृष्ण कुमार मक्खू शर्मा उपेन्द्र शर्मा चितरंजन शर्मा अमित कुमार,सुभाष सिंह रामानुज सिह, कौशल किशोर, संजीव मंडल, उमेश, दीपक, राकेश। ,जाटो, संजीव, गौकरण, राजेश, कुणाल सुमित राय, चन्दन सिह,प्रदीप कुमार, शंकर, उमेश सिह फन्टुश ,संजय मोदी सहित सैकड़ों माता बहने कलश यात्रा में शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN