
तेलमच्चों दामोदर नदी में दर्दनाक हादसा में धनबाद जिला के पाँच बच्चों के डूबने की ख़बर है। स्थानीय लोगों और बोकारो जिला के गोताखोरों राहत कार्य करते हुए तीन को सुरक्षित बचाया। एक का शव बरामद, शेष की तलाश जारी है
हृदयविदारक इस घटना पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने जताया गहरा दुख

तेलमच्चों क्षेत्र में आज दामोदर नदी में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार,धनबाद जिले के पांच बच्चे नदी में धनबाद बोकारो सीमा पर तेलमच्चो पुल के निकट नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय लोगों की तत्परता और गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों को तैरकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बोकारो प्रशासन के गोताखोर दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला है। वहीं, शेष बच्चे की खोज अभियान अभी भी जारी है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवेदना
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने स्वयं मामले की निगरानी की तथा राहत दलों को तुरंत स्थल पर भेजा गया।
उपायुक्त ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक बच्चे के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि। यह अत्यंत दुखद घटना है। प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। लापता बच्चे की तलाश में पूरी प्रयास जारी है।
प्रशासन ने सावधानी का किया अनुरोध

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नदी और तालाबों में नहाने के दौरान विशेष सावधानी बरतें तथा बच्चों को अकेले जलाशयों की ओर नहीं जाने दें।