
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता फारूक अंसारी ने बोकारो महानगर अध्यक्ष बनने पर मंटू यादव को दी बधाई फारूक अंसारी ने पार्टी के समर्थकों के साथ मंटू यादव से मिलकर उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर पार्टी के वरीय नेता मंटू यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बोकारो महानगर समिति का अध्यक्ष बनाया है समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही बधाई का सिलसिला प्रारंभ हो गया है और इसी क्रम में पार्टी नेता फारुख अंसारी पार्टी सहयोगी समर्थकों के साथ मंटू यादव को बधाई देने पहुंचे…
