जोशी कॉलोनी में दोहरा हत्याकांड उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार . . . .

जोशी कॉलोनी में दोहरा हत्याकांड उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार

हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी गेट नंबर-03 में 01 दिसंबर 2025 की रात हुए बुजुर्ग दंपति महावीर साव (70) और कोश्यला देवी (65) की हत्या का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल फैल गया था। मामले में हरला थाना कांड संख्या 181/2025, धारा 103(1) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया था।

घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 दिसंबर 2025 को हत्या में संलिप्त दो अपराधियों—ओमप्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और उसके सहयोगी रामचन्द्र कुमार उर्फ बिद्ध—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी जोशी कॉलोनी, थाना हरला के ही निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से खून लगा चाकू, खून से सने ईंट, घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़े तथा मृतक दंपति का टूटा की-पैड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह भी सामने आई है।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपति चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे। ठीक सामने ओमप्रकाश भी दुकान लगाता था। दोनों दुकानों के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद रहता था और कभी-कभी कहासुनी भी हो जाती थी, जिससे ओमप्रकाश दंपति से रंजिश रखता था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और आपसी मनमुटाव के कारण ओमप्रकाश उन्हें पसंद नहीं करता था। घटना की रात आरोपी ओमप्रकाश और उसका साथी रामचन्द्र शराब के नशे में थे। नशे की हालत में दोनों ने मिलकर दंपति पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और न्याय की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN