
मांझी हड़ाम बसन्त नारायण मांझी के नेतृत्व में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो ने कहा कि सरहुल आदिवासियों का प्रमुख पर्व है हर वर्ष यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है प्रकृति से जुड़ा यह पर्व हर आदिवासी गांव में धूमधाम से मनाई जाती है। मौके पर नायके आनंद मराण्डी, फागु मांझी, शिकारी मांझी, मदन मांझी, फुलेश्वर मांझी, बलदेव प्रसाद मांझी, लक्ष्मी कांत मरांडी, सुखराम मांझी, जगन मांझी, कामेश्वर, गोविंद मांझी, रामेश्वर मांझी, शंकर मराण्डी, बबलू मरांडी, जगन महतो, सर्वेश्वर महतो, लोचन महतो, बैजनाथ जायसवाल, आनंद जायसवाल, दिनेश महतो, किशोर, गणेश प्रजापति, भारती देवी, फूलकुमारी देवी, राधिका कुमारीं, प्रभा कुमारीं, लता कुमारीं, सीमा कुमारीं, गायित्री, शकुंतला देवी, जानकी देवी
बॉबी मांझी, निर्मल मरांडी, पप्पू, धर्मेंद्र, मैना देवी, नीलमणि देवी, आदि मौजूद रही।