
मतगणना कर्मियों – काउंटिंग एजेंट/मीडिया के प्रवेश – निकासी स्थल को किया चिन्हित
मतगणना केंद्र में मोबाइल, माचिस, लाइटर, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम, वॉटर बॉटल आदि लेकर जाना रहेगा वर्जित
बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। आगामी 04 जून को होने वाले मतगणना को लेकर की गई तैयारियों को देखा और बैरिकेडिंग/पंडाल आदि के निर्माण को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। डीईओ सह डीसी ने क्रमवार 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के प्राप्त मतों की गणना को लेकर वज्रगृह व मतगणना हाल तक जाने वाले रास्तों को चिन्हित किया। सभी का अलग – अलग बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। वहीं, मतगणना कर्मियों – पार्टी/काउंटिंग एजेंट/मीडिया प्रतिनिधियों के प्रवेश – निकासी स्थल को चिन्हित कर बैरिकेडिंग/जांच स्थल बनाने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र क्षेत्र में मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष, सामान्य प्रेक्षक/गणना प्रेक्षक कक्ष आदि के चिन्हित स्थान और की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को जरूरी निर्देश दिया।
निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र में आमजनों की आवजाही निषेध रहेगी। जिन्हें मतगणना केंद्र में आने की अनुमति प्राप्त है, वैद्य परिचय पत्र है, वहीं मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मी (काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस), माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) पूर्वाह्न 05 बजे पहुंचेंगे। कार्मिक कोषांग के बने स्टॉल से अपना नियुक्त पत्र संग्रह कर, अल्पाहार कर मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे।
इस दौरान मतगणना हाल/परिसर में इंस्टॉल हो रहें हैं सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया। पोस्टल बैलट/ ईपीटीबीएस गणना को लेकर कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर से तैयारियों की जरूरी जानकारी प्राप्त की।
मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, कार्मिक कोषांग से शालिनी खालको, मीडिया कोषांग से साकेत कुमार पांडेय/अविनाश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, भवन प्रमंडल विभाग के कार्यापालक अभियंता एवं उनकी टीम से संबंधित कार्यों पर क्रमवार चर्चा कर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले मतगणना कर्मी/काउंटिंग एजेंट प्रतिबंधित सामान (मोबाइल फोन, माचीस, लाइटर, वॉटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम आदि) लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। सुरक्षा जवान चेकिंग के दौरान बिना किसी चूक के इसे सुनिश्चित करेंगे।