जरीडीह प्रखंड में परिवहन विभाग ने लगाया शिविर

ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022, झारखंड गुड सेमेंरिटर्न पॉलिसी 2020 एवं हिट एंड रन से संबंधित मामलों को सुदूरवर्ती क्षेत्र के लाभुकों का लाभ पहुंचाना उद्देश्य

काफी संख्या में आमजनों ने शिविर में किया आवेदन, गोमिया प्रखंड में परिवहन विभाग की शिविर का आयोजन कल

मंगलवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में परिवहन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022, झारखंड गुड सेमेंरिटर्न पॉलिसी 2020 एवं हिट एंड रन से संबंधित मामलों को सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम लोगों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से *शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022, झारखंड गुड सेमेंरिटर्न पॉलिसी 2020 एवं हिट एंड रन से संबंधित आवेदन आमजनों से प्राप्त किया गया। इस दौरान आमजनों को सड़क पर चलने के दौरान परिवहन नियमों का अनुपालन करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस का वाहन का इस्तेमाल नहीं करने, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करने का अपील किया गया। इस दौरान योजनाओं से संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया।

जानकारी हो कि, 29 जून तक अलग – अलग तिथियों को सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को 19 जून को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन होगा। वहीं, चंद्रपुरा प्रखंड मुख्यालय में 21 जून को, कसमार प्रखंड मुख्यालय 22 जून को, नावाडीह प्रखंड मुख्यालय में 24 जून को, पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में 25 जून को, बेरमो प्रखंड मुख्यालय में 26 जून को, चास प्रखंड मुख्यालय में 28 जून को एवं चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में 29 जून को शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN