
चास प्रखंड के भंड्रो पंचायत अंतर्गत विश्वनाथडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 209 की सेविका अमिता देवी सहायिका समय पर केंद्र नहीं खोलना तथा मनमानी करने का आरोप में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं पुरुषों द्वारा विरोध किया गया . गांव के त्रिलोचन झा,मनतोष कुमार झा,रंजीत कुमार झा, विद्याधर महतो,त्रिलोचन गोप, राखोहरि झा, उमा देवी, पार्वती देवी, दुलाली देवी, पायल कुमारी सहित गांव के दर्जनाधिक महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा विरोध किया गया . मनमानी करने का आरोप में ग्रामीणों ने उपायुक्त बोकारो को आवेदन भी दिया है . ग्रामीणों का कहना है कि सेविका केंद्र मनमानी तरीके से चलान करती है . साथ ही आंगनबाड़ी भाड़े पर चलने के कारण भाड़ेदार के यहां किसी भी प्रकार का अनुष्ठान या समारोह होने पर केंद्र बंद रहता है . वही सेविका का अमिता देवी सहायिका रेखा कुमारी का कहना है की सरकार द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र पुरी तरह जर्जर अवस्था में है . वहां बच्चों को ले जाना खतरा को चुनौती देने जैसा होगा . इसीलिए भाड़े के घर में आंगनबाड़ी का संचालित किया जाता है . ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार एवं असत्य हैं . प्रत्येक दिन नियमित रूप से हम सेविका सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी का संचालन किया जाता है .शुक्रवार को सेविका अमिता देवी केंद्र में उपस्थित नही मिली सहायिका द्वारा बताया गया कि बीएलओ परीक्षण एवं मंइयां सम्मान योजना का सत्यापन फार्म जमा हेतु प्रखंड कार्यालय गई है