
चंदनकियारी सब पोस्ट ऑफिस का छज्जा गिरने चार कर्मी घायल
चंदनकियारी ब्लॉक रोड स्थित सब पोस्ट बुधवार शाम को लगभग साढ़े चार बजे छत का छज्जा अचानक गिर गया। जहां कार्यरत पोस्टमास्टर शक्तिपद रजवार, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ कुमार, कर्मी लालटू चक्रबर्ती एवं स्वपन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। साथ ही कार्यालय का कॉम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, इंटरनेट के मशीन रोटर आदि भी नष्ट हो गया हैं। छज्जा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पंहुचे घायलों को लेकर अस्पताल पंहुचे एवं इलाज कराया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ग्रामीण नही था। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
