घटना के एक माह पूर्व नक्सली कुंवर मांझी को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण करने का हिदायत दिया था . . .

सर्वविदित है कि दिनांक 16.07.2025 को पुलिस नक्सल मुठभेड़ में इनामी नक्सली SZCM कुंवर मांझी की मृत्यु हो गई है । संयोग की बात यह है कि घटना के एक माह पूर्व दिनांक 16.06.2025 को मैं थाना प्रभारी गोमिया थाना पु0अ0नि0 रवि कुमार साथ में थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना पु0अ0नि0 दीपक राणा एवं पु0अ0नि0 मनोज कुमार विशेष अभियान के तहत वारंट तामील के क्रम में नक्सली कुंवर मांझी के घर जाकर उसकी पत्नी, भाई एवं अन्य परिजन को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति को विस्तृत रूप से समझाते हुए नक्सली कुंवर मांझी को समाज के मुख्य धारा में लौटते हुए बोकारो जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसर्पण करने का हिदायत दिया था । परन्तु संयोग देखिए मेरे समझाने के पूरे एक माह होने पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।

मीडिया के माध्यम से मैं नक्सल गतिविधि में संलिप्त सभी नक्सली/दस्ता सदस्य/नक्सली सहयोगी से अपील करता हूं कि नक्सली संगठन को छोड़कर झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण कर सरकार के योजनाओं का लाभ ले । इसमें तत्परता से हम सभी जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहयोग करेंगे ।
इससे पूर्व भी कई नक्सली ने झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण कर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN