उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, सिटी पार्क स्थित डैफोडिल फूड होटल में की छापामारी

उपायुक्त बोकारो को मिली गुप्त सूचना पर विभाग ने की कार्रवाई

विदेशी शराब, झारखंड सरकार का नकली लोगो हुआ बरामद, होटल संचालक को टीम ने किया गिरफ्तार

उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं भंडारण की सूचना साझा करें, उनका नाम गुप्त रख अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

रविवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत सिटी पार्क परिसर में संचालित डैफोडिल फूड होटल में आज सुबह छापामारी की।

इस क्रम में टीम द्वारा होटल से अवैध शराब जब्त किया गया। होटल से 146 पीस 44.808 लीटर विदेशी शराब, बडवाइसर बियर 500 एमएल 10 पीस एवं झारखंड सरकार का नकली लोगो बरामद किया है।

इस मामले में मौके पर मौजूद होटल संचालक श्री सुदेश कुमार शानन को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उपायुक्त बोकारो ने आमजनों से अपील किया है कि अपने आस – पास अवैध शराब की बिक्री/परिवहन एवं भंडारण को लेकर कोई भी सूचना उन्हें दें। उनका नाम गुप्त रखते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN