इंटक के प्रदेश सचिव राकेश राय जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डायरेक्टर इंचार्ज बी एस एल बी के तिवारी साहब से मिलकर . . . .

इंटक के प्रदेश सचिव राकेश राय जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डायरेक्टर इंचार्ज बी एस एल बी के तिवारी साहब से मिलकर उन्हें बी एस एल की अनेक उपलब्धियां प्राप्त करने एवं बी एस एल का नाम उज्ज्वल करने एवं अध्यक्ष सेल अमलेंदु प्रकाश साहब के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बधाई दी एवं मुंह मीठा कराया और कहा कि जो आशा और विश्वास सेल अध्यक्ष अमलेंदु प्रकाश साहब ने आप पर किया था आपने उसे शत प्रतिशत पूरा किया है तथा आपके नेतृत्व में आपकी पूरी टीम ने बोकारो इस्पात संयंत्र का नाम रोशन किया है अभी-अभी आपने जो सी जी एम का लिस्ट निकाला इसमें हम लोगों ने महसूस किया कि यस मैन ऑफिसर नहीं जो वर्कमैन ऑफिसर्स थे उनको उचित और सही स्थान प्राप्त हुआ हम सभी हॉट स्ट्रिप मिल के कर्मचारी आपको तहे दिल से बधाई देते हैं साथ ही आपने जो हॉट स्ट्रिप मिल के सीजीएम भी के सिंह जी को दायित्व दिया है जिसका वह अक्षर पालन कर रहे हैं चाहे प्रोडक्शन हो हाउसकीपिंग हो या कांटेक्ट मजदूरों के सि एल सि पेमेंट का हो इसका अक्षरशह पालन हो रहा है एवं उनके नेतृत्व में हॉट स्ट्रिप मिल अच्छे ढंग से चल रहा है आश्चर्य तो तब हुआ जब सी सी डी के कर्मचारी जगदीश पांडे जी के पुत्र के विवाह में आशीर्वाद देने हेतु आप उपस्थित हुए तो आश्चर्य का ठिकाना ना रहा ईससे मजदूर में एक बहुत अच्छा संदेश गया इस प्रतिनिधि मंडल में इंटक के जिला सचिव संजय कुमार बी जी एच बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष जगदीश पांडे मनोज सिंह सी सी डी हॉट स्ट्रिप मिल से डी कुमार एन परवेज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN